मलेरिया जांच के लिए लोरा और करमसरा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के निर्देशानुसार प्रतिदिन आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक बिरसा में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील सिंह के मार्गदर्शन में मलेरिया का व्यापक सर्वे एवम जांच की जा रही है। जिसमे प्रतिदिन स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवम मलेरिया जांच की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज 04 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लोरा में ग्रामीणों की मलेरिया जांच की गई। जांच के दौरान 35 Rdt किट जांच की गई व 0 पीएफ/पीवी मरीज मिले। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करमसरा में 45 Rdt कीट जांच की गई, जिसमे 0 पीएफ,4पीवी पाए गए। जिन्हें मलेरिया की दवाइयां प्रदान की गई । साथ ही लोगो को जागरूकता हेतु मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी लगाने और नीम के पत्तो की धूनी एवम लार्वा पलने वालो स्थानों की सफाई हेतु जानकारी प्रदान की गई।
Posted inMadhya Pradesh