ऊधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में इन दिनों आई फ्लू कि बीमारी तेजी से फैल रही है। जिसके चलते मरीजों की संख्या अस्पताल मे दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी है। नेत्र रोग विशेषज्ञ पी.डी गुप्ता कि आइ फ्लू के मामलों में तेजी आई है। पहले की संख्या चार-पांच होती थी। लेकिन अब मरीजों की संख्या 30 से 40 पर पहुंच गई है। सुबह से ही लोग ओपीडी में पहुंचने लगे है। शुक्रवार को करीब 60 से 70 मरीजा को डा. पी0डी गुप्ता के अनुसार बाहर निकलने पर काला चश्मा होने से बचने के बाद ही चेहरे को धोकर घर में तौलिया का अलग इस्तेमाल करें। अस्पताल प्रशासन का कहना है। कि बारिश के चलते यह वायरल बीमारी फैल रही है। राजकीय अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 100 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहने और आंखो पर चश्मा लगाने की सलाह दे रहा है। शहर में आई फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसमें स्कूली बच्चों इसका शिकार हो रहे है। डॉक्टर पी. डी गुप्ता ने आई फ्लू वायरस से बचाव के लिए नियमित सावधानी बरतने की बात कही है। प्रत्येक व्यक्ति को हाथ मिलाने से बचना चाहिए एवं अपने हाथों को नियमित रूप से धोना चाहिए एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
Posted inUttarakhand