खबर है ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में प्राइवेट हास्पिटल में दो युवकों ने महिला स्टाफ के साथ गाली- गलौज, अभद्रता व मारपीट तोड़फोड़ कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। अस्पताल संचालक की ओर से दो आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है। रामराज रोड पर स्थित श्रीकृष्णा हास्पिटल में दो युवक पहुंचे और दोनों ने हास्पिटल संचालक व चिकित्सकों के बारे में पूछताछ करते हुए स्टाफ नर्स नेहा, बलविंदर कौर व स्वास्थ्य कर्मी रवि के साथ गाली-गलौज व अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मारपीट और अपातकालीन कक्ष के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद फरार हो गए। पूरी घटना की वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के बाद अस्पताल संचालक अभिषेक कुमार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
Posted inUttarakhand
बाजपुर – अस्पताल संचालक ने दो आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली में सौंपी तहरीर। की करवाई की मांग
