बरौना गांव में कटान जारी है; सिंचाई विभाग ने कल भी काम रोक दिया था। उसके बाद ग्रामवासियों ने वरी बगवास सड़क पर जाम लगाया तब सिंचाई विभाग ने काम शुरू किया। आज फिर सिंचाई विभाग ने काम रोक दिया है, लेकिन कटान बरौना में लगातार हो रहा है। बरौना में खतरा पूरी तरह से बना हुआ है। शासन प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि बरौना गांव में ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। कटानरोधी काम युद्ध स्तर पर करना होगा और दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि यहां तो सिंचाई विभाग ने काम बंद कर दिया है। कासगंज जिला प्रशासन को इस संबंध में उचित और कठोर कदम उठाने होंगे और सिंचाई विभाग को निर्देशित करना होगा कि कटानरोधी काम सिंचाई विभाग जारी रखे। कासगंज से करण उपाध्याय की रिपोर्ट
Posted inuttarpradesh