स्वस्थ रहना है तो रखना होगा ध्यान क्यू कि आम जनता है बिमारियो से परेशान एडीज मच्छर पैदावार की रोकथाम के आवश्यक उपाय ============ मानसून के प्रारंभ के साथ ही मच्छरों के उत्पत्ति स्थल बढ़ जाने से डेंगू एवं अन्य वाहक जनित रोग जन्य परिस्थितियां निर्मित हो जाती हैं। डेंगू, चिकुनगुनिया के वाहक एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं। इसकी पैदावार को रोकने के लिए आम नागरिकों को आवश्यक उपाय बताये गये हैं। · एडीज मच्छर की पैदावार रोकने के लिए लोगों को अपने घरों की सभी पानी की टंकियों को ढक कर रखने तथा इनमें मछर का प्रवेश नहीं होने की सलाह दी है। · सभी कंटेनर कूलर, पक्षी के पानी पीने का बर्तन, फूलदान, गमले, मनीप्लांट आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली कर सूखा कर पुन: उपयोग में लें। · शौचालय की टंकी, मटका आदि की नियमित साफ- सफाई की जाये। छत पर रखे सामान, टायर, अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट कर दें या इनमें बरसात का पानी जमा न होने दें, ताकि इसमें एडीज मच्छर के लार्वा की उत्पत्ति को रोका जा सके। · नालियां, गटर एवं छत पर जमा पानी की निकासी सुनिश्चित करें तथा नालियों व गटर में जमा हुआ पानी में जला हुआ ऑयल या केरोसिन डालें। व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनें, मच्छर प्रतिकर्षक क्रीम, क्वाईल, शाम के समय नीम की पत्तियों का धुंआ तथा सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें, जिससे मच्छर के काटने से स्वयं को बचाया जा सके।
Posted inMadhya Pradesh