श्रावण मास के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन अलग-अलग स्थानों से किया गया जैसा कि आपको बता दें सर्वप्रथम नगर पालिका जुन्नारदेव के सुकरी से भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई तो वही घोड़ावाड़ी माता मंदिर से भी बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा निकाली गई जैसा कि आपको बता दें अंबाला कालरी पर स्थित मां हिंगलाज का विशाल मंदिर है यहां से भी शिवभक्त कमल मदान द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य कावड़ यात्रा बड़ी संख्या में बड़े ही धूमधाम से निकाला गया सभी शिव भक्तों माता बहने नंगे पैरों से का वक्त अपने कंधों में रखकर अगर अलग स्थानों से निकाली गई अंबाला से लाई गई कावड़ यात्रा के दौरान महादेव महाकाल की विशेष झांकी प्रस्तुत की तत्पश्चात महादेव महाकाल की शिव नगरी जुन्नारदेव विशाला तीर्थ स्थल पर विसर्जन किया गया सभी शिव भक्तों ने महादेव महाकाल की पूजा अर्चन कर सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की सभी शिव भक्तों कावड़ यात्रा में शामिल हुएl
Posted inMadhya Pradesh