अधीक श्रावणी पौर्णीमा पर पंचमुखी हनुमान का महाभिषेक एवं महाआरती कन्हान क्षेत्र का प्रसीध्द मंदीर है पंचमुखी हनुमान,200 पौर्णीमा पुर्ण—– आनंद ठाकरे। सौसर विधान सभा के कन्हान क्षेत्र के रंगारी ठोका ग्राम मे अलौकीक पंचमुखी हनुमान मंदीर श्रद्धा का केंद्र बिंदु बन चुका है।प्राःतकाल सुबह 5 बजे अधीक श्रावणी पौर्णीमा के अवसर पर पंचमुखी हनुमान का विधी विधान से 108 बार जलाभिषेक कर हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती की गयी । तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया है। पंचमुखी हनुमान मंदीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री आनंद ठाकरे ने बताया की, 2007 से चल रहा पोर्णीमा अभिषेक को आज 200 वी पौर्णीमा पुर्ण हुई है ।आज 200 पौर्णीमा पर यह आयोजन हुवा है यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा। यह सौभाग्य की बात है की पावन अधीक मास मे 200 (दो सौ) पौर्णीमा पर महाअभिषेक सम्पन्न हुवा है। कहा जाता की,प्रभु श्रीराम के वनवास के समय अधीक मास मे प्रभु श्रीराम ने माता सिता के लिए तपस्या की और अधीक मास के समाप्त होने के बाद शुभ कार्य के साथ रावण की लंका पर आक्रमण किया। पंचमुखी हनुमान मंदीर एक अलौकीक,अदभुत,चमत्कारीक एवं मनोकामना पुर्ती का शांतीधाम है और पंचमुखी हनुमान के दर्शन से सारे काम सफल होते है । आज सुबह से पुरुष एवं महीला भक्तो का ताता लगा । आज ईस पवीत्र अधीक मास की पौर्णीमा पर पंचमुखी हनुमान मंदीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री आनंद ठाकरे, पुर्व सरपंच प्रतीभा आनंद ठाकरे, सुनीता ठाकरे ,शिला महाले, प्रमोद ठाकरे ,गणेश ठाकरे,दिपक महाले ,प्रमोद साबले एवं अधीक संख्या मे महीला पुरुष उपस्थीत थे।
Posted inMadhya Pradesh