छिंदवाड़ा – ग्राम खमरा माता मंदिर मे हुई शिवलिंग की स्थापना..

श्रावण मास के पावन पर्व पर ग्राम खमरा माता मंदिर प्रांगण मे छिंदवाड़ा से पधारे भागवत भूषण पंडित विरेन्द्र शुक्ल जी के द्वारा विधि विधान पूर्वक हवन पूजन कराया गया ,जिसके पश्चात शिवलिंग की स्थापना की गई, जिसमे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे व हवन मे आहुति छोडे, जिसके पश्चात समस्त भगतो ने मिलकर महा प्रसादी का लाभ अर्जित किया ,जिसमे मुख्य रूप से यजमान संपत्त साहू,जितेन्द्र सिंह ठाकुर, गजानन्द साहू, विजय ठाकुर, महेश मालवीय, शिवकुमार साहू रहे। जिसमे मुख्य रूप से मात्रशक्ति रीना ठाकुर, गणेशी साहू, पी वासनिक, सुनिता मालवीय, रातरानी यादव, शकुन साहू, सरला साहू, तेजस्विनी ठाकुर, मालती साहू, कुसुम यादव, गीता श्रीवास, कुम्मा साहू, विजयलक्ष्मी साहू, महिमा साहू, आरती गोस्वामी, नीतू साहू, भागरती ताई का वशेष योगदान रहा , मुख्य रूप से जनपद सदस्य (खमरा)डॉ. धनेन्द्र वर्मा , संदीप रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य (चौरई) लखन कुमार वर्मा, शिवराम चौरसिया, हेमराज साहू राजू साहू ,जितेंद्र सोनी, ललित रघुवंशी, राम शरण पटेल, जिसमे समिति सदस्य सत्यम साहू, रमेश साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए ग्राम खमरा धर्ममय हो गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *