दसवी कक्षा के छात्रा उषा कुमारी की मामले में परिजन से हमारे संवाददाता से खास बातचीत के दौरान में मृतक छात्रा के मां ने बताया की यदि हम दोषियों को सजा नही दिला पाएंगे तो हमे जीने का कोई महत्व नही कहकर फूट फूट कर रोने लगी। इसी दौरान बेटा व बेटी की पढ़ाई की भी मुझे चिंता सता रही है। इसी मामले में दो युवक रघु बाउरी व नागराज पैदल तेतुलमारी से निकालकर गांव मुहल्ला से भिक्षा मांग कर रांची में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपेगे। देखना यह है कि एक दलित समाज की छात्रा को न्याय कब मिलेगी।
Posted inJharkhand