ग्वालियर शहर के थाना बहोड़ापुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने चेन लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए महिला की चेन लूटकर भागे एक लुटेरे को लूटी गई सोने की चेन सहित गिरफ्तार किया है पकड़े गये लुटेरे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था पकड़े गए आरोपी के एक अन्य साथी की पुलिस तलाश में जुटी है वीओ-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बहोड़ापुर इलाके के मैवाती मौहल्ला के पास सागर ताल पर स्कूटी सवार फरियादिया श्रीदेवी गुर्जर निवासी आनन्द नगर के साथ 23 जुलाई की शाम एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये थे। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कराये गये जिसमें पुलिस को मालूम पड़ा कि एक संदिग्ध बदमाश हॉकर्स जोन, रामदास घाटी पर खड़ा हुआ है जो उक्त लूट की घटना में शामिल हो सकता है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा स्वयं को ग्राम सिहोरा थाना नूराबाद हाल नाका चंद्रबदनी थाना झांसीरोड जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया गया आरोपी ने बताया कि उसने ग्राम पिपरौआ थाना चीनोर के रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सागरताल रोड पर स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर लूटी गई चेन को बरामद कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी ग्वालियर में किशमिश फैक्ट्री में काम करता हैं उक्त लूट की घटना के दूसरे आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, पुलिस को फरार आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड होने के संबंध में भी जानकारी मिली है।
Posted inMadhya Pradesh