डायन के संदेह में आदिवासी समाज की वृद्ध महिला पर अत्याचार की घटना से इलाके में तैनाव फैल गया। पीड़िता के समर्थन में उतरे आदिवासी समाज के लोगों ने घटना के अभियुक्तों के खिलाफ अंडाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दरअसल घटना आज अंडाल थाना छेत्र के दक्षिणखंड, डमारी बांध इलाका निवासी 60 वर्षीय सूखी किस्कु नामक वृद्ध महिला पर डायन के संदेह जताकर इसी महीने की सात तारीख को शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की गई। पीड़िता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उस पर डायन का संदेह जताकर लावदोहा के इच्छापुर गांव से एक ओझा को गांव में बुलाया। उस ओझा ने झाड़-फूंक कर उसे डायन घोषित कर दिया। उसके बाद उस ओझा की शह पर गांव के 10-12 महिला-पुरुषों ने उसे रात भर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। शिकायत किया कि उनके बाल काटे गए, उन्हें जबरदस्ती मल-मूत्र खिलाया गया। डर के कारण पीड़िता अपने परिवार के साथ वह इलाका छोड़कर चली गई। उसने लाउदोहा थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार के घर में शरण ली थी। प्रताड़ना की खबर मिलने के बाद आदिवासी संगठन के लोग अंधविश्वास से ऊपर उठकर महिला के साथ खड़े हुए एवं अभियुक्तों पर कार्रवाई की मांग की।
Posted inWEST BENGAL