नरवर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत भीमपुर मैं अर्जुन सिंह रावत के खेत में मजदूर धान काट रहे थे अचानक से 12 फीट का अजगर धान से बाहर निकला और मजदूरों पर हमला कर दिया सारे मजदूर खेत से घबराकर भागे और उसके बाद अर्जुन सिंह रावत ने सर्पमित्र सलमान पठान को अजगर होने की सूचना दी पठान तुरंत खबर मिलते ही भीमपुर गांव पहुंचे और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खेत से खतरनाक अजगर सांप को पठान ने पकड़ लिया वहां खड़े सैकड़ों लोगों को पठान ने अजगर के बारे में जानकारी दी और अंधविश्वास से दूर रहने की भी गांव के लोगों को सलाह दी अक्सर गांव के लोग सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक में अपना वक्त बिता देते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है पठान हर रोज गांव गांव जाकर जहरीले जानवर सांपों को पकड़ते हैं और गांव के लोगों को लगातार जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं
Posted inMadhya Pradesh