सिंगरौली,जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मजौना इन दिनों नए नए कारनामों को लेकर सुर्खियों में है,पिछले दिनों पंचायत की जांच करने आई जिला मुख्यालय की टीम के सामने गांव के दबंगों ने जमकर विवाद किया तथा शिकायत कर्ताओं से हाथापाई भी किया गया,तथा जांच नही करने दिया,जांच टीम बैरंग वापस लौट आई,दरअसल पिछले दिनों हुए विभिन्न निर्माण कार्यों में घोटाले का आरोप लगाते हुए उप सरपंच अनुराग द्विवेदी की शिकायत पर सीईओ जिला पंचायत ने जांच टीम गठित किया है,बुधवार को मजौना पंचायत में जांच करने टीम पहुंची थी,जांच शुरू होती इसके पहले ही भ्रष्टाचार करने वाले दबंगों ने जांच प्रभावित करने के उद्देश्य से विवाद की स्थिति निर्मित कर दिया,तथा शिकायत कर्ताओं से अभद्रता करते हुए हाथापाई भी करने लगे,नतीजा यह निकला कि जांच टीम बैरंग वापस लौट आई कलेक्टर तथा एसपी की संज्ञान में पहुंचा मामला मुजौना पंचायत में दबंगों द्वारा किए गए शिकायत कर्ताओं से विवाद का मामला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के संज्ञान में पहुंच चुका है, कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने सख्त लहजे में कहा है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी दबंगों ने नही होने दिया जांच ग्राम वासियों ने बताया कि जांच करने पहुंची टीम को गांव के कुछ दबंगों ने जांच नहीं करने दिया दरअसल शिकायत कर्ताओं ने बताया कि मजौना पंचायत में आदिवासी सरपंच है, इसी का फायदा उठाते हुए गांव के पूर्व सरपंच पति गोमती प्रसाद पाठक तथा उनके लड़के सुमित पाठक द्वारा पंचायत का पूरा कामकाज किया जा रहा है बताते हैं कि विभिन्न निर्माण कार्यों में जमकर घोटाला किया जाता है ग्राम सभा की बैठक नहीं बुलाई जाती कोई प्रस्ताव सभी पंचों की सहमति से नहीं बनाया जाता चोरी-छिपे प्रस्ताव तैयार किया जाता है तथा अन्य कई निर्माण कार्य तो सिर्फ कागजों पर बनाकर राशि आहरित की गई है इन्हीं सब बिंदुओं की शिकायत मजौना के उपसरपंच अनुराग द्विवेदी सहित अन्य ग्राम वासियों ने स्थानीय प्रशासन से की है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत ने एक जांच टीम गठित कर बुधवार को जांच शुरू कराई थी लेकिन निर्माण कार्यों में घोटाला करने वाले गांव के दबंगों ने जांच नहीं होने दिया शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने विवाद की स्थिति निर्मित कर दी शिकायत कर्ताओं के साथ अभद्रता किया गया, यह सब नाटक देखते हुए जांच टीम बैरंग वापस लौट गई वीडियो में कैद हुआ दबंगों का कारनामा बताते हैं कि जिस समय मजौना पंचायत में जांच करने अधिकारी गए हुए थे उस समय जांच प्रभावित करने के उद्देश्य से गांव के दबंगों ने जब विवाद शुरू कर दिया उस विवाद का पूरा वीडियो ग्राम वासियों ने कैमरे में कैद कर लिया अब वीडियो की भनक लगते ही दबंगों के होश गायब है, दरअसल जानकार सूत्र बताते हैं कि दबंगों द्वारा किए गए विवाद को प्रशासनिक दृष्टिकोण से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का अपराध भी माना जा सकता है यदि ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से विवाद करने वाले दबंगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हो सकते हैं इस मामले को लेकर फरियादी अनुराग द्विवेदी जी (उप सरपंच ग्राम पंचायत क्षेत्र मजौना)के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली, श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली व श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला सिंगरौली को लिखित शिकायत पत्र दे चुके हैं। इनका कहना है इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तथा जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित जनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
Posted inMadhya Pradesh