देश में चैनो अमन की कामना को लेकर सोहागपुर निवासी एडवोकेट विक्रम परते पिछले 14 वर्षों से अपने साथियों के साथ मिलकर वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। आज वैष्णो देवी रवाना होने से पहले दल में शामिल सभी 11 सदस्यों का रेलवे स्टेशन कोर्ट चौराहा शिव मंदिर पर जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने फूल माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर यात्रियों को विदाई दी। एडवोकेट विक्रम परते ने बताया कि यह लगभग 16 ookmकिलोमीटर की यात्रा है जो कि 14 दिनों में पूरी की जाएगी नहीं माखन नगर में भी साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन भाजपा के युवा नेता आदिवासी नेता भाई सत्यम धुर्वे की समस्त टीम द्वारा किया गया नर्मदापुरम बुदनी भोपाल, व्यावरा, गुना, शिवपुरी,ग्वालियर ,मुरैना, धोलपुर, आगरा, मथुरा, दिल्ली, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र ब्रम्हासरोवर महाभारत स्थल* अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट होते हुए साइकिल से कटरा पहुंचेंगे जहां से माता वैष्णो देवी की यात्रा पैदल की जाएगी।
Posted inMadhya Pradesh