रुद्रपुर – फर्जी एसओजी अधिकारी गिरफ्तार।

रुद्रपुर – फर्जी एसओजी अधिकारी गिरफ्तार।

उधमसिंहनगर जनपद के नगर थाना पुलिस के द्वारा फर्जी एसओजी अधिकारी बनकर अवैध वसूली और कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में किया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा बताया गया कि पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में एक युवक कमलेश कश्यप के साथ तीन युवकों के द्वारा कार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें आरोपियों के द्वारा अपने आप को एसओजी का अधिकारी और कर्मचारी बताया था। कार लूटने के बाद आरोपियों के द्वारा कमलेश कश्यप से गाड़ी छोड़ने के एवज में पैसो की डिमांड की गई थी. जिसके बाद पीड़ित के द्वारा एसओजी ऑफिस पहुंचकर एसओजी के अधिकारियों से मुलाकात की और पूरी घटना से अवगत कराया. जिसके बाद एसओजी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और पूरी जानकारी जिले के पुलिस कप्तान को दी गई. जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. अब पंतनगर थाना पुलिस के द्वारा बोलेरो कार लूटने के मामले में और फर्जी एसओजी के अधिकारी बनकर पैसे मांगने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आफताब, जलीस अहमद उर्फ़ सलमान और मोहम्मद हनीफ उर्फ गुड्डू को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों ही आरोपी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा लूटी गई बोलेरो कार और घटना में इस्तेमाल की गई है एक स्कॉर्पियो कार को बरामद किया है, तीनों ही आरोपियों को पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *