मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 जुलाई को गाडरवारा कृषि उपज मंडी आयेंगे। वे यहाँ शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन,महिला सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण में शामिल होंगे। उक्त सभा स्थल में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने किया।इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफ़ना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने विशिष्ट अतिथियों और आम जनता के आवागमन, पार्किंग, साउंड सिस्टम,सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती श्रृष्टि देशमुख गौडा,अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य,ज़िला पंचायत सीईओ सुश्री सुनीता खंडायत,श्री अभिलाष मिश्रा,श्री हरगोविंद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर सुश्री बाफ़ना एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के लिये जारी अंतिम तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों को पूरा करेंगे।
Posted inMadhya Pradesh