मंगलवार सुबह से कांकसा बीडीओ कार्यालय से सटे चुनाव मतगणना केंद्र पर पंचायत चुनाव के वोटों की मतगणना कार्य शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ, लेकिन दोपहर होते ही तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गया।आरोप है कि सीपीएम समर्थकों और आदिवासियों ने तीर-कमान से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.इस दौरान कई मोटरसाइकिलों और स्कूटरों में तोड़फोड़ करने के अलावा तृणमूल ने आरोप लगाया कि उनके कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों की पिटाई की गई। कांकसा थाने के आईसी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.इस घटना को लेकर पुरे इलाके में तनाव फैल गया. केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया.वहीं गोपालपुर ग्राम पंचायत में सीपीआईएम हार गई.पुलिस चुनाव एजेंटों को पुलिस घेरे में घर भेजेगी।
Posted inWEST BENGAL