घुवारा :जनपद पंचायत बड़ामलहरा के ग्राम पंचायत हलावनी में पंच ने सरकारी भवन (बेटी विवाह भवन पर) अवैध कब्जा कर रखा है। पंच ने इस सरकारी भवन के अंदर कंडे, लकड़ी भूसा भी रखे थे सरकारी भवन के बाहर गोबर, डालकर घूरा बना दिया है। पंच की दबंगई के आगे सरपंच एवं सचिव भी कुछ नही कर रहे थे कार्रवाई करने में अक्षम आ रहे थे। ग्राम पंचायत हलावनी के वार्ड नंबर 1 के पंच जगतराज यादव का इस शासकीय भवन पर 10 सालों से अवैध कब्जा किए थे है। ग्राम पंचायत हलावनी के शासकीय भवन पर पिछले दस साल से गांव के एक व्यक्ति के द्वारा कब्जा किये थे। जब इसकी जानकारी मीडिया को मिलते ही मीडिया ने खबर को प्रमुखता से अपने अखवारो में प्रकाशित किया और भवन खाली करवाने का पूरा प्रयास किया,इसके साथ ही कब्जा किए भवन को खाली कराने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया बात ये है कि पंचायत में भी भवन को चाह कर भी खाली नहीं करवा रही इस प्रकार पंचायत भवन को खाली करवाने में असफल रही लेकिन मीडिया ने इसकी जानकारी राजस्व विभाग को दी जिसको घुवारा तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोषाम ने खबर को संज्ञान में लेते हुए भवन को खाली कराने के लिए ग्राम पंचायत को नोटिस दिया लेकिन फिर भी ग्राम पंचायत भवन को खाली करवाने में असफल रही इसके बाद घुवारा तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोषाम के आदेश पर बमनौरा थाना प्रभारी राजकपूर सिह व पुलिस बल द्वारा ग्राम पंचायत हलावनी के भवन पर पंच द्वारा निजी कब्जा हटवाया भवन खाली होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। व गांव में इस कार्यवाही से पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है अब देखना यह है कि इस भवन पर ग्राम पंचायत द्वारा क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती एवं भवन के चारो ओर फैली गंदगी को साफ सफाई करवाई जाती है या नहीं या फिर ऎसे ही ग्राम पंचायत लापरवाह बनी रहेगी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि पंचायत द्वारा फर्जी बिल लगा कर लाखों की धन राशि को ठिकाने लगा रहे फिर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पंचायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती [10:04 AM, 7/11/2023] +91 82249 75118: लोकेशन घुवारा
Posted inMadhya Pradesh