बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के मनीराम निवासी कलवारी मुस्तहकम ने जिला स्तर पर उप जिला अधिकारी बस्ती सदर जिला अधिकारी बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती थाना कलवारी जिला बस्ती को भू माफिया के खिलाफ बार-बार शिकायती पत्र देने के बावजूद नहीं हो रही कोई सुनवाई और आराजी का शिकामी नम्बर 1255,1257 जो कि हमारे पूर्वजों के नाम से खसरे में अंकित है और उसी आराजी पर सिविल जज जू०डि० खलीलाबाद बस्ती के न्यायालय में वाद संख्या 459/218 विचाराधीन है और न्यायालय से स्थगन आदेश भी हुआ है परन्तु गांव के भूमाफिया विन्दू कुमार इन्द्रजीत और प्रीति के द्बारा मेरे जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने लगे हैं हमारे परिवार के लोगों ने जब विरोध किया तो भूमाफियाओं ने गाली गलौज और मारने पीटने लगे इतना ही नहीं विन्दू कुमार और इन्द्रजीत ने कहा कि हमारे रिश्तेदार एस० डी ०एम ०है तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे इतना ही नहीं विन्दू कुमार और इन्द्रजीत ने कहा है कि मैं अपनी ताकत से जमीन कब्जा करके दिखाऊंगा और यह भी कह कि जो भी इसके बिच में आएगा उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगा तब मैंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया लेकिन आज तक मेरा कोई सुनवाई नहीं हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद भी भू माफियाओं द्वारा मेरे जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने से नहीं है कोई डर सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ाई जा रही धज्जियां नहीं हो रही भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई
Posted inuttarpradesh