उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस द्वारा नशा तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने यूपी निवासी एक आरोपी को करीब 11 लाख कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी जसविंदर सिंह मूल रूप से जिला पीलीभीत ,उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी जसविंदर सिंह की तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 11 लाख रुपए कीमत की 110 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसके द्वारा गदरपुर निवासी ताहिर अहमद, युनूस अहमद एवं अजीम खान को स्मैक की सप्लाई की जाती थी। गदरपुर निवासी आरोपियों का नाम सामने आने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपियों द्वारा बलजिंदर सिंह के बैंक खाते में लाखों रुपए का लेनदेन किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कट पाउडर एवं पावर पाउडर के माध्यम से खुद ही स्मैक बनाने का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है । मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Posted inMadhya Pradesh