बक्सर संसदीय इलाके के छह विधानसभा इलाके के आये जनमानस ने एक महारैली कर बक्सर संसदीय इलाके में सियासी तापमान बढ़ा दिया है । आज गैर राजनीतिक पार्टियों के एक महारैली संसदीय इलाके के पँचायत स्तर के गठित विकास समिति के हजारों बाइक सवार कार्यकताओं ने ऐतिहासिक किला मैदान से बक्सर का स्थानीय बेटा मिथलेश पाठक को अपना समर्थन देते हुए भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर बृहत पैमाने पर महारैली का आयोजन बक्सर नगर के लगभग 5किमी तक सड़को पर जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी राजनीतिक ताकत का आगाज करते हुए गुजरात के बड़े व्यवसायी समाजसेवी मिथलेश पाठक को अपना नेता घोषित कर दिया । आयोजित कार्यक्रम में मंच से सम्बोधन के बाद मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी मिथलेश पाठक ने कहा कि बक्सर संसदीय इलाके के युवाओं ने आज अपने ताकत का राजनीतिक परिचय कराया हैं यह बक्सर के लिए एक इतिहास साबित होगा । बक्सर संसदीय इलाके की जनमानस की ताकत के बदौलत किसी राजनीतिक पार्टी से परहेज नही हैं ।बक्सर संसदीय इलाके के जनमानस की आवाज बनने के लिए अगर संसदीय इलाके के चुनावी मैदान में आने की जरूरत पड़ी तो चुनाव लड़ने का ऐलान कर देंगे । बक्सर सीट के जनमानस के बीच बिकास की गति देने में जनता जिस स्तर पर खोजेगी हम तैयार हैं ।
Posted inBihar