सन्त महात्माजी कहते है की भक्ती से मुक्ति मिलती है अभी परम पूज्य ब्रह्मऋषि खेतेश्वर ब्रह्मसावित्री सिद्धपीठाधीश ब्रह्मधाम के सतगुरुदेव श्री श्री 1008श्री तुलसारामजी महाराज का ब्रह्म सरोवर पर चतुर्मास चल रहा है इस चतुर्मास में हर रोज पूज्य गुरुदेव वेदान्ताचार्य जी श्री श्री ध्यानारामजी महाराज के मुखारबिंद से हर रोज कथावाचन होता है जिसमें हर रोज़ हजारों माताएं बहनें भक्त भाविक आकर भक्तीरस का लाभ लेते है भक्त भाविक भजन कीर्तन के साथ नाचते हुए गुरुदेव की कुटिया के चारो परिक्रमा कर अपने आप को सौभाग्यशाली मानते है पूज्य गुरुदेवजी के सानिध्य में पूज्य गुरुदेव श्री वेदान्ताचार्य जी द्वारा समाज कल्याण हेतु शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुलो के माध्यम से , विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विशेष ध्यान दिया जाता है वर्तमान में मायलावास गुरुकुल, खेड़ा , बड़ली, में पढ़ाई के साथ कंपीटेशन की तैयारी हेतु कोचिंग क्लासेज भी चलाई जा रही है और भविष्य के लिए बहुत सी भावी योजनाओ को साकार रूप देने की प्लानिंग की हुई है पूज्य गुरुवर श्रीश्री 1008श्री खेताराम जी महाराज ने आसोतरा में ब्रम्हाजी मन्दिर के साथ लोकदेवता रामदेवजी महाराज का मन्दिर भी बनवाया हुआ है यहां पर यात्रियों के भोजनप्रसाद की व्यवस्था निशुल्क है और यहां एक गौशाला भी है जिसमें गौमाता के लिए उपयुक्त सेवा व्यवस्थाओ का विशेष ध्यान दिया जाता है
Posted inRajasthan