औरंगाबाद – सोननगर रेलवे स्टेशन पर 137 किमी लंबी रेल लाइन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के …

गौरतलब है कि विती रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद जिले के सोननगर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सोननगर तक 13 7. 5 किलोमीटर लम्बे इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। इस रेल लाइन की निर्माण कुल 5705 करोड़ की लागत से करवाई गई है । इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में हाजीपुर रेलवे जीएम अनुपम शर्मा, डीएफसीसीआई के कार्यकारी निदेशक जीजी भगनानी, डीडीयू के एडीआरएम दिलीप कुमार मौजूद रहे। डीएफसीसीआई के कार्यकारी निदेशक जीजी भगनानी ने बताया कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत रेल लाइन का जो निर्माण करवाई गई है उस कोरिडोर पर केवल मालगाड़ियों का ही परिचालन किया जाएगा जिससे देश में एक कोने से दूसरे कोने तक सामानों की ढुलाई आसानी और त्वरित गति से हो सकेगी । इसके अलावा पूर्व के रेल लाइनों पर माल गाड़ियों का दबाव कम होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत होगी और समय का पालन हो सकेगा। इस रेल लाइन के बनने से रेलवे की आय में भी भारी वृद्धि होगी। बिहार में इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत कुल 260.2 किमी ट्रैक का निर्माण किया जाना है, जिसमें वर्तमान में 141 किमी का काम हो चुका है। डीएफसीसीआईएल के उप परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार के अनुसार रेलवे लाईन को तैयार करने में साढ़े तीन वर्ष लग गए हैं। इसे संचालन करने के लिए सोननगर जंक्शन के पश्चिम सोन तटीय क्षेत्र में एक न्यू सोननगर स्टेशन नाम का केबिन बना है और साथ ही गढ़वा रुट में बगहा विशुनपुर के पास न्यू सोननगर स्टेशन का बड़ा भवन का निर्माण कराया गया है। समारोह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, औरंगाबाद के सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह, भाजपा दे महामंत्री मुकेश सिंह, मनीष पाठक के साथ एडीआरएम दीपक कुमार, सीनियर डीएसटी राजेश कुशवाहा, एडीएन सुभन कुमार, सीनियर डीएन विकेश कुमार, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार, सोननगर प्रबंधक राजीव कमल तथा सौकड़ों के संख्या में ग्रामीण इस उद्घाटन में भाग लिया तथा प्रधानमंत्री के द्वारा इस वर्चुअल उद्घाटन का दीदार किया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *