सिंगरौली: देशभर में स्वच्छता को लेकर चलाई जा रही मुहिम में एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही है वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली जिले में स्वच्छता को लेकर शासकीय विभाग उदासीन दिखाई पड़ रहे हैं ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सरकारी भवनों का हाल स्वयं इस चीज को बयां कर रहा है जिला मुख्यालय में स्थित लोक सेवा केंद्र एवं अन्य कई सरकारी दफ्तरों में स्थित शौचालय का हाल बुरा दिखाई पड़ रहा है स्वच्छता को लेकर विभाग गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं आमतौर पर सार्वजनिक प्रयोग के लिए बनाए गए शौचालयों की स्वच्छता पर जरा भी ध्यान ना होने से एक तरफ जहां आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ गंदगी भरे शौचालयों में संक्रमण का खतरा होता है। शासकीय भवनों में मौजूद सार्वजनिक शौचालय सहित मंत्रालयों में गंदगी के अंबार से पटा पड़ा है जिससे कि संबंधित विभाग की जिम्मेदार भी कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं जैसे तैसे गंदगी के पीछे शासकीय कार्यालयों में आने वाले आगंतुकों को मुसीबतों से दो-चार होना पड़ता है पर इससे सास्की विभाग के अधिका
Posted inMadhya Pradesh