ग्राम पंचायत डाबरी के ग्राम झाकोरदा के निकट के वन विभाग के जंगल में दिनदहाड़े हरे भरे पेड़ में कुल्हाड़ी चल रही है। ग्राम झाकोरदा के आसपास के घनघोर जंगल अंदर से खोखले होते जा रहे हैं हरे भरे पेड़ में अंधाधुंध कुल्हाड़ी चल रही है। जंगल का निरीक्षण करने में अनगिनत हरे भरे पेड़ कटे हुए मिलेंगे। ऐसा प्रतीत होता है वन विभाग गश्ती के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। बीटगार्ड व वन विभाग के अधिकारी जंगल की सुरक्षा व हिफाजत के लिए इस क्षेत्र में कभी गस्ती नहीं करते क्षेत्र के जागरूक वन प्रेमियों का कहना है कि क्षेत्र के सभी बीट के जंगलों का उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर जंगलों का निरीक्षण करने में वन विभाग की गैरजिम्मेदारी एवं लापरवाही उजागर हो जाएगी । क्षेत्र के जागरूक वन प्रेमियों के द्वारा यह मांग किया जा रहा है कि हरे भरे पेड़ में चल रही कुल्हाड़ी पर अंकुश लगे । और गैरजिम्मेदार वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जावे ।
Posted inMadhya Pradesh