बक्सर का एम वी कॉलेज शिक्षा का अखाड़ा की जगह अब हिसा का अखाड़ा बन गया हैं । प्रोफेसर और छात्र राजद संगठन के नेताओ के बीच हुई जमकर हिंसक झड़प में दोनों तरफ से कई लोग जख्मी हो कर बक्सर सदर अस्पताल में इलाजरत हुए वही अब सोशल मीडिया के साथ साथ स्थानीय स्तर पर लामबंदी शुरू हो गया हैं । कॉलेज के पूर्व छात्र नेता रहे रामशंकर सिंह कुशवाहा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कॉलेज में प्रोफेसर की बढ़ती मनमानी का आरोप लगाया वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया । जख्मी छात्र नेताओं ने घटना के बारे में कहा कि इनदिनों कॉलेज में प्रोफेसर लोग जातिसूचक शव्दों का प्रयोग कर छात्रों के नामांकन से ले कर अन्य शिक्षण कार्यो में दुरंगी नीति अपनाते हैं वही जख्मी प्रोफेसर छात्रो के ऊपर पढ़ाई की जगह राजनीतिक दबाव बनाने के साथ साथ तरह तरह से वर्चस्व कायम करने के साथ साथ कॉलेज प्रबंधन के दखल देने की बात कर रहे है । बताते चले कि मंगलवार को दोपहर कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. महाविद्यालय में छात्र और शिक्षक आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में शिक्षक का सिर फट गया. वहीं दूसरी तरफ दो छात्रों को भी चोट आई है. जिनमें से एक के सिर से खून निकल रहा है. जबकि दूसरे ने बताया कि उनके हाथ में चोट लगी है. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई है जबकि शिक्षक का सिर फटने पर उन्हें दो टांके लगाने पड़े हैं. इसके अतिरिक्त एक छात्र समेत कुल तीन शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को मामूली चोटे आई हैं. मामले में दोनों तरफ से थाने में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया गया है । घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए शिक्षक भरत कुमार ने बताया कि वह कॉलेज में अपने विभाग में बैठे हुए थे इसी बीच दो छात्र रवि यादव और तुषार विजेता मौके पर पहुंचे और उनसे नामांकन संबंधी एक कार्य कराने की बात कहने लगे. वह कार्य उनका नहीं बल्कि किसी अन्य छात्र का था. शिक्षक ने कहा कि काम नियमानुसार होगा. इस पर दोनों भड़क गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही कॉलेज के कागजात फाड़ने लगे. शिक्षक अपने साथ यह अप्रत्याशित घटना होने पर अवाक रह गए. वह तुरंत इस घटना का वीडियो बनाने लगे तो दोनों ने उन्हें और भी मारना शुरु किया और उनके सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे कि उनका सिर फट गया. हल्ला-हंगामा सुनकर शिक्षकेतर कर्मी चिन्मय प्रकाश झा और शिक्षक अवधेश कुमार पहुंचे लेकिन इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. शिक्षक का आरोप है कि यह लोग सदैव कॉलेज में पहुंचकर मनमाना कार्य कराने की कोशिश करते हैं. छात्र नेता ने कहा – शिक्षक नहीं चाहते कॉलेज में आएं : दूसरी तरफ छात्र नेता रवि यादव ने बताया कि वह छात्र संघ के अध्यक्ष हैं. 2018 में निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में वह नियमित रूप से छात्रों की समस्याओं को लेकर कॉलेज में पहुंचते हैं. शिक्षकों को यह बर्दाश्त नहीं होता कि कोई छात्र नेता कॉलेज में क्यों आता है. ऐसे में सभी ने एक साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची और उनके साथ मारपीट की जिसमें तुषार विजेता का सिर फट गया और उन्हें हाथ में चोट आई है. हालांकि रवि ने यह नहीं बताया कि शिक्षक का सिर कैसे फट गया? शिक्षक का सिर फटा, छात्र के सिर पर ब्लेड लगने जैसे निशान : घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक संजय कुमार ने बताया कि शिक्षक भरत कुमार का सिर फटा हुआ है, जबकि छात्र के सिर पर ब्लेड से कटने के निशान दिखाई दे रहे हैं. तीन-चार लोग और मामूली रूप से जख्मी हुए हैं । बहरहाल देर शाम तक मॉडल थाना पहुँचा कॉलेज की घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है ।दोनो तरफ से दिए गए आवेदनों की पड़ताल शुरू कर दी है।
Posted inBihar