मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी को राज्यपाल ने कैबिनेट से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। सेंथिल बालाजी फिलहाल जेल में बंद है। प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को बालाजी को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। इन परिस्थितियों में राज्यपाल आर एन रवि ने उन्हें तत्काल प्रभाव से कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। तमिलनाडु राजभवन ने बयान जारी कर कहा कि सेंथिल बालाजी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप है। *राज्यपाल ने क्या कहा। सेंथिल बालाजी पर नौकरी के बदले पैसे लेने पर मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचारों को कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। वह मंत्री के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं और कानूनी प्रक्रियाओं मैं अड़चन पैदा कर रहे हैं।
Posted inNational