देहरादून – उत्तराखंड में बारिश ने बरपाया कहर ;बंद हो गया बदरीनाथ हाईवे ,रास्ते में फंसे हजारों…

देहरादून – उत्तराखंड में बारिश ने बरपाया कहर ;बंद हो गया बदरीनाथ हाईवे ,रास्ते में फंसे हजारों…

चमोली और पीपलकोटी के बीच छिनका मैं दो जगह भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया । इससे सैकड़ों वाहन और हजारों यात्री फंस गए ।गुरुवार देर रात तक हाईवे नहीं खुल पाया था । बारिश से प्रदेश भर में 70 सडकें बंद है । बीती रात हुई भारी बारिश से गुरुवार सुबह 9:30 बजे भूस्खलन होने से छिनका में ऋषिकेश- बदरीनाथ नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया । हाईवे पर दो जगह मलबा आया जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई । दोनों और वाहनों की कतार लग गई । मलबा हटाने को मशीनें लगाई गई। यात्रियों को बदरीनाथ, जोशीमठ, पीपलकोटी ,चमोली ,कर्णप्रयाग में रोक दिया गया । जहां मार्ग बाधित हुआ, वहां नया भूस्खलन क्षेत्र उभर रहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *