ग्वालियर में दहेज के चलते विवाहिता के उत्पीड़न में उस समय और इजाफा हो गया. जब विवाहिता को एक के बाद दूसरी भी लड़की पैदा हो गई. फिर तो पति ने अपनी पत्नी का जीना मुहाल कर दिया. उसे मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया बेसुध एवं लकवाग्रस्त स्थिति में मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची विवाहिता के मामले में अब शासन ने संज्ञान लिया है.मामला ग्वालियर में कम्पू थाना क्षेत्र के आम खो इलाके का है. बताया गया है यहां रहने वाली विवाहिता नीतू अपने माता – पिता के साथ मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में मरणासन्न हालत में पहुंची थी. घायल नीतू के पिता हरिराम पाल का कहना है कि 10 मई को पति वीरेंद्र ने नीतू की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके चलते उसकी हालत मरणासन्न हो गई थी. गंभीर रूप से घायल हालत में नीतू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई थी. बाबजूद इसके पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. हरिराम का आरोप है कि नीतू को ऑपरेशन से दो बेटियां हुई थीं. इसके बाद वीरेंद्र लगातार देहज के लिए नीतू को प्रताड़ित कर रहा था. हरिराम ने पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद शासन ने ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से जानकारी तलब की है. कलेक्टर का कहना है कि जानकारी तैयार कराई जा रही है और ऐसे मामलों में समाज के सभी वर्गों को जागरूक होने की जरूरत है. उधर मामला सामने आने के बाद ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल का तर्क है कि विवाहिता ख़ुदकुशी करने की कोशिश कर चुकी है. पूर्व में आरोपी पति वीरेंद्र और उसके परिजन के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. नीतू को गंभीर चोटें आईं हैं, लिहाजा पुनः मेडिकल का परीक्षण कराया जाएगा. फिलहाल घायल नीतू का इलाज जारी है और पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है.
Posted inMadhya Pradesh