जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही अपनी विवाहित बेटी को एक बुजुर्ग मरणासन्न हालत में पुलिस के दरवाजे पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा और फरियाद की उसकी बेटी की यह दशा करने वाला कोई और नहीं उसका पति है..जो दहेज के लालच में इतना अंधा हो गया है कि उसने दो छोटी बच्चियों की मां मेरी बेटी को इतना पीटा कि वह पैरालाइसिस की शिकार हो गई…लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही.. मामला ग्वालियर का है जहां पुलिस की जनसुनवाई में एक पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने पहुंचा था। वीओ- ग्वालियर एसपी ऑफिस में चल रही जन सुनवाई के दौरान एक विवाहित बेटी को बुजुर्ग पिता अपनी पत्नी और कुछ रिश्तेदारों के साथ लेकर पहुंचा था.. वहां मौजूद जिसने भी विवाहिता की दशा देखी.. उसकी आंखें नम हो गई यहां तक की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उस पीड़ित महिला और पिता की शिकायत सुनने के लिए अपने कक्ष से जनसुनवाई छोड़ उनके पास पहुंच गए.. पुलिस के पास न्याय मांगने पहुंचे विवाहित बेटी के पिता हरिराम पाल ने पुलिस को बताया की उसकी बेटी नीतू का विवाह 9 साल पहले आम को कंपू थाना क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र पाल से कराया था.. और क्षमता के हिसाब से दान दहेज भी दिया था.. शादी के कुछ समय बाद दामाद वीरेंद्र ने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.. बेटी नीतू की पहली सिजेरियन डिलीवरी के दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया… और दूसरी डिलीवरी के दौरान भी एक और बेटी को जन्म दिया.. इसके बाद दामाद ने बेटी नीतू को और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया… बीती 10 मई को दामाद वीरेंद्र ने नीतू के साथ इतनी मारपीट की कि उसके सिर में गंभीर चोट आ गई जिससे उसका शरीर पैरालाइसिस का शिकार हो गया… घटना की शिकायत थाना कंपू में दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस कर्मियों ने यह कहकर टरका दिया कि बेटी बात करने लायक हो जाए तब उसके बयान लेंगे… अब पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने आए हैं… इस मामले में जनसुनवाई के दौरान पीड़िता और उसके परिजनों को क्राइम ब्रांच एएसपी ऋषिकेश मीणा ने भरोसा दिलाया है आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और इस मामले में जिस की भी भूमिका संदिग्ध होगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी…
Posted inMadhya Pradesh