महिदपुर विधानसभा क्षेत्र व तहसील के कई क्षेत्रों में अवैध रेत खनन का कार्य जोरों से चल रहा है जिसमें रेत माफियाओं द्वारा रेत खनन कर बिना रॉयल्टी चुकाए चोरी कर रेत बेची जा रही है जिसको लेकर महिदपुर एसडीएम सत्यनारायण सोनी ने जानकारी देकर बताया कि अवैध रेत खनन वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। महिदपुर के आसपास के क्षेत्रों में रेत माफियाओं द्वारा रेत का खनन कर धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्राली भरकर बेची जा रही है जिससे कहीं ना कहीं राजस्व विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है रेत माफियाओं द्वारा जगह जगह अपने गुर्गे बिठा दिए गए हैं ताकि जैसे ही प्रशासन की गाड़ी रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए आती है रेत माफियाओं के गुर्गों के द्वारा रेत माफियाओं को पहले ही सूचित कर दिया जाता है जिससे यह रेत माफिया प्रशासन के हत्थे नहीं चढ़ पाते इसी को लेकर एसडीएम ने बताया है कि अब रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सुनियोजित तरीके से कार्यवाही की जाएगी और इन रेत माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा
Posted inMadhya Pradesh