जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा के अंतर्गत बन रही रोड सीलौंडी मार्ग से ग्राम दैगमां से होते हुए बीजापुरी चौराहे तक पीएम रोड और ब्रिज,चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट सभी ग्राम वासियों का कहना है कि बड़े ही,दुर्भाग्य की बात है की सरकार ऐसे ठेकेदारों को रोड का टेंडर देती है जो गिट्टी सीमेंट बेचकर खा जाते हैं और गुणवत्ता हीन कार्य करते हैं अतः सरकार को चाहिए कि ऐसे ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द करें और ऐसे ठेकेदारों को टेंडर दें जो सरकार के पैसे का दुरुपयोग ना करें और सही से कार्य करें ग्रामदेगमां मैं जो ब्रिज ठेकेदार पप्पू चौरसिया के द्वारा बनवाया गया बहुत ही गुणवत्ता हीन है उसमें भी दोनों पाया मिट्टी से जाम है जिससे बरसात में पूरा पानी का जमावड़ा गांव को ले डूबेगा जिससे सभी ग्रामवासी चिंतित हैं और सरकार से मांग करते हैं कि ब्रिज के नीचे की मिट्टी हटवाए और पीएम द्वारा जो रोड स्वीकृति हुई है उसे दोबारा शुरू से बनवाने की कृपा करें क्योंकि रोड की चौड़ाई इतनी कम है की दो वाहन आपस में टकरा जाएंगे जिससे जान का खतरा है रोड के साइड सोल्डर में पिचिंग भी नहीं करवाया गया मिट्टी डालकर रात के 2:00लीपापोती कर नौ दो ग्यारह हो गए सरकार को चाहिए कि ऐसे ठेकेदारों के ऊपर सख्त कार्यवाही हो जो सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं और भोली भाली जनता को परेशान कर रहे हैं
Posted inMadhya Pradesh