पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनज़र बीरभूम जिला के बोलपुर से सांसद असित माल समेत दो विधायको ने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दिन तृणमूल कांग्रेस के द्वारा पांडवेश्वर के बैद्यनाथपुर अंचल मे स्थित रक्षा काली मंदिर के परिसर में एक जनसभा और पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बोलपुर सांसद असित माल के अलावा विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,लावपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभिजीत सिंह रॉय, नानूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिधान चंद्र माझी और अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता मौजूद थे। सर्वप्रथम तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और प्रत्याशियों के द्वारा पांडवेश्वर रक्षाकाली मंदिर में माता की पूजा एवं दर्शन कर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत किया गया। उस उपरांत मंदिर परिसर में एक जनसभा आयोजित की गई, उसके बाद बेलडांगा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रोड शो किया गया, इसके साथ ही केन्द्रा और गोबिंदपुर गांव में जनसभा एवं कार्यकर्ताओं की बैठकों के साथ चुनाव प्रचार का समापन हुआ। इस दौरान बोलपुर सांसद असित माल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल के आम लोगों के पेट से भोजन छीन लिया है। और अगर आने वाले दिनों में इस सरकार को उखाड़ फेंका नहीं गया तो आम लोग सड़कों पर आ जाएंगे।
Posted inWEST BENGAL