पर्यावरण को सुरक्षित रखने और वृक्षों को रक्षा करने के संकल्प के साथ भुचुंगडीह पंचायत के हुटुकदाग जंगल में वन विभाग और विधायक के सहयोग से पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण महिलाएं और पुरुष सैकड़ों की संख्या में पेड़ों का विधिवत पूजन अर्चन कर उन्हें एक-एक कर रक्षा सूत्र बाँधा और उनके रक्षा का संकल्प लिया। मौजूद गणमान्य लोगों ने कहा की स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का प्रमुख आधार है इसके लिए हमें मिलजुल कर पेड़ पौधों को सुरक्षा देकर कर उन्हें सरंक्षण देने की आवश्यकता है जिससे कि हमारा वर्तमान और भविष्य सुरक्षित हो।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भोला राम महतो,सुलेमान अंसारी,जगरनाथ महतो,टूसील देवी नें संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मौके पर मौजूद सभी लोगों ने पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रखा जाए इस विषय पर अपने विचार दिए।
Posted inJharkhand