जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरजू राय ने भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से हो रहे प्रदूषण एवं कोयले की स्टॉक में लगी आग का जायजा लेने के लिए भुरकुंडा पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कोयले की स्टॉक में लगी आग का जायजा लिया और साइडिंग से होने वाले प्रदूषण से प्रभावित लोगों से मिलकर जानकारी ली ।साथ ही लोगों के साथ भुरकुंडा स्टेशन पहुंच कर साइडिंग से हो रहे प्रदूषण से अवगत हुऐ।वहीं स्थानीय लोगो ने अपनी परेशानी विधायक सरजू राय के सामने रखी और साइडिंग को बंद करने की गुज़ारिश किया ।मौके पर विधायक सरजू राय ने कहा कि साइडिंग से बड़ते प्रदूषण से हो रही लोगों की समस्याओं को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इसकी शिकायत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोयले की साइडिंग में घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है और इसके आड़ में पैसे का काला खेल चल रहा है।अगर समय रहते इसका समाधान नही किया गया तो हाईकोर्ट में पी आई एल याचिका दायर कर इंसाफ की गुहार लगाएंगे।
Posted inJharkhand