योजना का कुल प्राक्कलन राशि 3,96,33,000 रुपए मात्र है। मुख्य अभियंता बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने अपने पत्रांक 412 दिनांक 16 मई 2023 द्वारा प्राक्कलन राशि 3,96,33,000 रुपए मात्र पर दिनांक 16 मई 2023 को तकनीकी अनुमोदन प्रदान कर उपलब्ध कराया गया है। इस योजना के अंतर्गत ओपन मंडल हॉल , ड्रिंकिंग वॉटर कियोस्क, प्रवेश द्वार पर थिमेटिग इन्ट्रेंस गेट, पार्किंग, लैंडस्कैपिंग एंड बेंचेज, तालाब के साथ सीढ़ियां और प्लेटफार्म, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, टॉयलेट ब्लॉक, साइनेज, वास्तु तत्वों वाली दुकानें इत्यादि कार्य किया जाना है। इस योजना का कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम होंगे ।इस योजना को आगामी 12 माह में पूर्ण किए जाने की संभावना है। गया जिलान्तर्गत संडेशवर नाथ शिव मंदिर, फतेहपुर का विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु राशि 3,96,33,000 रूपया मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त के रूप में राशि 1,98,16,500 रुपए की मात्र की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस राशि की निकासी वित्त विभाग की ज्ञापन 2561 दिनांक 17 अप्रैल 1998 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत की जाएगी। इसके अतिरिक्त वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत परिपत्रों को अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इस राशि की निकासी सचिवालय कोषागर ,सिंचाई भवन ,पटना से की जाएगी ।इस राशि की निकासी एवं पदाधिकारी ,श्री जीवन प्रकाश पांडे, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग, बिहार, पटना होंगे। निकासी की गई राशि को योजना के कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के पी०एल० अकाउंट संख्या-PLA-005(PLA-227) के जमा शीर्ष 00-8448001200013 में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा तथा वे योजना के कार्यान्वयन के लिए निर्धारित अपनी कार्ययोजना से विभाग को अवगत कराएंगे। इस परियोजना के लिए आवंटित की जा रही राशि का व्यय एवं विचलन कार्य एजेंसी द्वारा अन्यत्र कार्य /योजना में नहीं किया जाएगा
Posted inBihar