कैमूर – राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज में समता, न्याय और सद्भावना तथा वंचितों में …

आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज में समता, न्याय और सद्भावना तथा वंचितों में जागरूकता एवं मुखरता सुनिश्चित करने वाले देश की राजनीति के दिग्गज, एंकर—: आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के 76वें जन्मदिन को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्तागण एवं समर्थक ‘सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस’ के रूप में मना रहे हैं! इसी के तहत राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता पंकज कुमार ने आज जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल भभुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया अवसर पर पंकज ने कहा कि हमारे नेता करोड़ों के प्रेरणास्त्रोत है सामाजिक न्याय के धरोहर है उनके जन्मदिन को हम आदर्श तरीके से मनाने चाहते थे लालू जी का जीवन कई लोगो के लिए आदर्श है ऐसे में हमें लगा उन्ही के सेवाभाव अंदाज में सामाजिक न्याय दिवस को मनाना चाहिए येही बेहतरीन तरीका होगा लालू जी को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए लालू जी के जीवन ने करोड़ो की जिंदगी बदली है रक्तदान महादान कहा जाता है इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है ये कई जरूरतमंद लोगों के काम आ सकता है। एक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में अधिकतम 4 बार 3 महीने के अंतराल पर और न्यूनतम 3 बार 4 महीने के3 अंतराल पर रक्तदान कर सकता है । ब्लड डोनर होने के कई फायदे है जैसे 1-आयरन लेवल ठीक रहता है नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में आयरन का स्तर ठीक बना रहता है। … 2-जिंदगियां बचाता है कई मरीजों के इलाज के दौरान उन्हें रक्त देना जरूरी होता है। … 3-संतोष की भावना उतपन्न होती है… 4-रक्त प्रवाह बेहतर होता है … 5-निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी हो जाता है पता चलता है आप स्वस्थ है या नही… 6-आयरन का ओवरलोड कम होता है।। रक्तदान करने के बाद शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। जिससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं ज़्यादा बनती हैं, और आपकी सेहत में सुधार आता है। अगर आप नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं, तो इससे आपके शरीर में आयरन की अधिकता नहीं होती। जिससे आपका शरीर कुछ खास तरह के कैंसर के जोखिम से बच सकता है। हर स्वस्थ इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर पंकज कुमार के साथ रवि कुमार सिंह और मनीष श्रीवास्तव ने भी रक्तदान किया कार्यक्रम में ओमप्रकाश सिंह धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *