अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के आह्वान पर सिंगरौली जिले में भी आज दिनांक 11जून को शाम 04.30 बजे,अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मागों और समस्याओं यथा नवीन पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने,12 और 24 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वाले कर्मचारियों को क्रमशः प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति तथा पदोन्नति का लाभ देने,राज्य शिक्षा सेवा में 2018 से आए समस्त कर्मचारियों को उनके प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने,अनुकंपा नियुक्ति नियमो में शिथिलीकरण करते हुए पात्र परिजनों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने,कैशलेश चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने सहित विभिन्न मुद्दों के त्वरित निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश के नामे, सिंगरौली कलेक्टर प्रतिनिधि के हस्ते संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल महेंद्र कुमार द्विवेदी, के के द्विवेदी, सुमारू खैरवार,जयप्रकाश द्विवेदी,प्रमोद कुमार तिवारी,सरोज कुमार मिश्र,व्यास मुनि मिश्रा,किरण पनिका,सुनीता सांवले, सचीश द्विवेदी,हेमंत सोनी,संतोष कुशवाहा,सतीश श्रीवास्तव सहित सहयोगी साथियों द्वारा प्रदान किया गया।
Posted inMadhya Pradesh