धनबाद – “जल शक्ति अभियान” को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

■आज दिनांक 10 जून 2023 को समाहरणालय सभागार में श्री राहुल शर्मा, संयुक्त सचिव, आयुष मंत्रालय की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता (जल शक्ति) मंत्रालय, भारत सरकार की “जल शक्ति अभियान” को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। ■बैठक में सबसे पहले उपायुक्त श्री संदीप सिंह द्वारा पौधा देकर आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री राहुल शर्मा एवं जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत द्वारा टेक्निकल ऑफिसर श्री सत्येंद्र कुमार का स्वागत किया गया ■इस दौरान जिले में जल संरक्षण के लिए एक विस्तृत वैज्ञानिक योजना विकसित करने के लिए आईआईटी आईएसएम के एचओडी पर्यावरण डॉ. अंशुमाली ने संस्थान के प्रोफेसर रिया दत्ता एवं प्रोफेसर टीनेश पठानिया ने पीपीटी के माध्यम से जल संरक्षण और संचयन को लेकर तैयार किए गए प्लान दिखाए गए। ■आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री राहुल शर्मा ने जिला के विभिन्न विभागों द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार पदाधिकारियों से जल संरक्षण को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन करना, गणना, भू-टैगिंग और सभी की सूची बनाना, इसके आधार पर जल संरक्षण की वैज्ञानिक योजना तैयार करना, सभी जिलों में जल शक्ति केन्द्रों की स्थापना करना, सघन वनीकरण करना और जागरुकता सृजन करना है। इस अभियान में अतिरिक्त गतिविधियों/उपहस्तक्षेपों को शामिल किया गया है। हस्तक्षेप ‘जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन’ के तहत जिसमें स्प्रिंग शेड प्रबंधन, जलग्रहण क्षेत्रों की सुरक्षा और ‘अमृत सरोवर’ का निर्माण/नवीकरण शामिल है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ आईएसएम धनबाद भी इस अभियान में साथ आई है। जिसकी मदद से हम वैज्ञानिक तौर पर भी जल शक्ति अभियान को सफल बना सकते हैं। ■ उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जिले में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर बहुत सारे कार्य हो रहे हैं। जिनके नतीजे आने वाले समय में अवश्य दिखेंगे। उन्होंने बताया की लक्ष्य के अनुरूप जिले में कुल 75 अमृत सरोवर का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके अलावा डीएमएफटी से भी 22 अन्य अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, पारंपरिक और अन्य जल निकायों का नवीनीकरण, जल का पुन: उपयोग और संरचनाओं का पुनर्भरण, वाटरशेड विकास और सघन वनीकरण का कार्य किया जा रहा है। ■बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, वन्य प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, टेक्निकल ऑफिसर श्री सत्येंद्र कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, डीएमएफटी से श्रीमती रश्मि सिंह, श्री सैफ अली समेत कई विभागों के पदाधिकारी, बीडीओ एवं आईएसएम धनबाद की टीम मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *