जामुड़िया।चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। आयोग की ओर से प्रदेश में चुनावों के लिए 9 जून से नामांकन शुरु होगा। चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 जून होगी। जिसके बाद आठ जुलाई को मतदान किया जायेगा जो एक ही चरण में होगा और वोटो की गिनती 11 जुलाई को होगी। वही गुरुवार को पंचायत चुनाव की तारीख घोषणा होने के बाद से ही प्रदेश के विभिन्न जगहों पर सभी राजनीतिक पार्टीयों के तरफ से अपने समर्थन मे जीत के लिए दिवार लेखन का कार्य शुरू कर दिया हैं इसी को देकते हुए शनिवार को जामुड़िया विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस विधायक हरेराम सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव मे अपनी पार्टी की जीत के लिए जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के श्यामला क्षेत्र के खोट्टाडीही गांव में स्थानीय काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर दीवार लेखन की शुरुआत की। इस दौरान विधायक हरेराम सिंह ने पत्रकारों से करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी को लोकतांत्रिक अधिकार हैं। सभी राजनीतिक दलों के तरफ से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों के साथ नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहां कि आम लोग हो या विपक्ष के लोग पूरे बंगाल में ममता बनर्जी के विकास कार्यों को देखकर वोट करेंगे।
Posted inWEST BENGAL