धनबाद गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक परमानंद प्रसाद को एसीबी की टीम ने ₹15000 घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है . बताया जा रहा है कि प्रधान लिपिक परमानंद प्रसाद, डोमनडीह के ग्रामीण सनातन टुडू से जमीन से सम्बंधित एक कार्य के लिए 2 लाख 80 हजार रुपय की घुस मांगी थी. जिसकी सूचना सनातन ने धनबाद एसीबी की टीम को दी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गोविंदपुर सीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक परमानंद प्रसाद को ₹15000 घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा, जिसके बाद एसीबी की टीम ने उनके कार्यालय और आवास की तलाशी ली, जहां से एसीबी की टीम को साढे 4 लाख रुपय कैसे समेत कई दस्तावेज बरामद हुए. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि गिरफ्तार परमानन्द से पूछताछ कि जा रही है.घुस के इस खेल में और भी कई लोगों के शामिल होने की संभावना है. इधर गोविंदपुर के सीओ कार्यालय के प्रधान लिखित परमानंद प्रसाद ने बताया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है.
Posted inJharkhand