हज़ारीबाग़ – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केरेडारी की ओर से चलाया जा रहा है …

केरेडारी।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केरेडारी की ओर से चलाए जा रहे साप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के तहत दिन शनिवार को कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में किया गया साथ हीं साथ सप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम पेड़ लगाकर शनिवार को समापन किया गया। सेवा केंद्र की संचालिका बीके सरिता बहन ने वृक्षारोपण का महत्व सभी विद्यार्थियों के बीच साझा किया तथा उन्हें देखभाल करने का संकल्प कराया। उन्होंने बताया कि वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते हैं। जिस जगह ज्यादा पेड़ होते हैं वहां ज्यादा बारिश होती है। ये भूमि की उर्वरता को बढ़ाते हैं। वन हमे शीतल छाया और हवा देते हैं। पेड़ हमें कई प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाते हैं। पेड़ों से हमें फल ,फूल , औषधियां मिलती हैं। पेड़ हमे कड़ी धूप में छांव तथा ठंडी हवा देते हैं। हमें सूखी वा स्वस्थ जीवन के लिए निरंतर पेड़ लगाते रहने चाहिए तथा पेड़ों का संरक्षण करना चाहिए। सचमुच पेड़ हमारे मित्र हैं और उनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं हैं। हरी भरी धरती आज विराण लग रही है ऐसे समय पर हम मनुष्यों का परम् कर्तव्य है की अधिक से अधिक पौधे लगाएं क्योंकि वृक्षारोपण से ही हम विश्व को कई आने वाली आपदाओं से बच सकते है ।इससे ही हमारी धरती का श्रृंगार होता है । बिना पेड़ पौधों के कोई भी स्थान निर्जीव से लगता है ।पेड़ हमारे पर्यावरण से हानिकारक कार्बनडाई ऑक्साइड को ग्रहण कर हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो हर जीव के जीवन की सबसे पहली जरूरत है। विद्यालय के लेखापाल राजकुमार साहू ने बीके सरिता के ऐसे कार्यों के लिए उनका आभार माना तथा कहा की वृक्षारोपण एवं वन संरक्षण एक स्वस्थ वातावरण और जीवन के अस्तित्व के लिए वृक्षारोपण करना और वनों को काटने से बचाने की आवश्यकता है । इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता बहन सहित वार्डेन दीपा टोप्पो, लेखापाल राजकुमार साहू,बीके योगेंद्र भाई, बीके यशोदा माता ,बीके किशुन भाई,बीके रंजन भाई,बीके धनीनाथ भाई,बीके भीम भाई,बीके हरी भाई , बीके रूपेश भाई , बीके बिरेंद्र , बीके अनूप , बीके श्रीकांत , बीके ममता माता,बीके रेणु माता, बीके बसंती माता सहित कई बीके भाई बहनें तथा विद्यालय से रामलाल राणा, परमानंद कुमार दुबे , हुलाश महतो , रीना कुमारी,सुदीपा कुमारी,बेबी कुमारी, राजेश कुमार ,बिनोद महतो और कई बच्चे उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *