भौरा – अवैध कोयला उत्खनन के दौरान धंसा चाल दो की मौत जिसमे एक 12 वर्षीय नाबालिक भी शामिल…

अवैध उत्खनन के द्वारण कोयला का चाल धसने से भौरा मल्लाह पट्टी सहित आसपास क्षेत्रो के दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका , घायलों को परिजन ले गए चोरी छिपे कोयलांचल के निजी अस्पताल में । दर्जनों लोगो के दबे होने और दो की मौत की सूचना पाकर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुची,बचाव कार्य मे जुटी, दर्जनों थाना की पुलिस जिसमे भौरा ओपी, सुदामडीह, जोरापोखर, बोरागढ़, पाथरडीह, झरिया, लोदना ओपी घटनास्थल पर पहुंची ऐटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में चल रही थी अवैध उत्खनन।धड़ल्ले से चल रही थी अवैध कोयले उत्खनन का कारोबार।भौरा ओपी क्षेत्र की घटना। बताते चलें कि भौरा ओपी क्षेत्र के भौरा 12 नो समीप देवप्रभा आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट में अवैध खनन धरेल्ले से जोरो पर जारी हैं जिसमे महिलाएं, नाबालिक बच्चे, लड़की सहित अन्य को खनन कार्य में लगाया गया हैं और उनसे मोटी रकम वसूली जाती हैं ।स्थानीय हरेंद्र यादव ने बताया कि कोयला चोरी और खनन करने वाले से चुनमुन यादव, शाबीर अंसारी, राजू यादव ,रवानी सिंडिकेट सहित दर्जनों तस्कर शामिल हैं । आज भीषण हादसे में नाबालिक बच्चे जितेंद्र कुमार और भौरा छह नो निवासी मदन प्रसाद ऊर्फ पवन की मौत और दर्जनों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद अवैध उत्खनन का खुलासा हो पाया ।क्या इस अवैध कोयला खनन के बारे में स्थानीय प्रबंधन, भौरा पुलिस,सुरक्षा विभाग, सीआईएसएफ, आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट मैनेजर सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना नही थी या उनके ही संरक्षण में चल रहा बड़े पैमाने पर अवैध खनन कारोबार। शव को बीसीसीएल ईजेएरिया महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष रखकर स्थानीय लोगो ने प्रबंधन, सीआईएसएफ, प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी , प्रदर्शन कर रहे हैं ।इस अवैध उत्खनन और इस कारोबार में शामिल कोयला तस्करों पर कारवाई को लेकर झरिया सीओ ने भौरा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार को पत्र भी दिया था पर कोई कारवाई नही होने से अवैध उत्खनन कारोबार करनेवाले का मनोबल सातवे आसमान पर हैं । मृतक के परिजनो ने बताया कि तस्कर स्थानीय बच्चो को बहला फुसलाकर , पैसा का लालच देकर,नशा का सेवन करवाकर उनसे कार्य करवाते हैं ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *