झाझा थाना क्षेत्र छापा पंचायत तेलियाडीह गांव में तुरी टोला में सुबह-शाम ढलते ही शराब पीने वाले बेचने वाले का महफिल सज जाती है , उस जगह पर आपको ग्लास एवं दारु पीने के साथ चटनी चखने मिल जाएंगे एवं गाते नजर आएंगे बिहार में बहार है ऐसे ही बिहार में शराब का व्यापार है शराब बेचने वाला तस्कर मालामाल है, प्राप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि देवेंद्र दूरी की पत्नी एवं उसके बेटे ने मिलकर शराब एवं चखना अवैध रूप से बेचता है , बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं शराबबंदी पर महिलाओं को लाभ मिला आज कल महिलाएं भी शराब बेचकर लाभ ले रही, महिलाओं के उत्थान के लिए शराबबंदी कानून लाया गया था महिलाओं को सताया जाता था मारा पीटा जाता था, अब दिख रहा है पति भी बेच रहे हैं पत्नी भी बेच रहे हैं बेटे भी बेच रहे हैं मतलब पूरा परिवार सम्मिलित होकर शराब का व्यापार कर रहे हैं, अब इस कहानी का दूसरा पहलू यह है कि जब झाझा थाना को फोन किया जाता है ग्रामीणों के द्वारा तो झाझा थाना आने में आनाकानी करते हैं एवं 112 को सूचना देने को कहा जाता है पुलिस के द्वारा, शराब बेचने में मिलीभगत करने वाले ग्रामीण चौकीदार मतलब झाझा थाना में अपना नियमित हाजिरी बनाने वाले चौकीदार क्या वह चौकीदार ग्राम पंचायत में क्या सही गलत हो रहा है सूचना नहीं देती है इस व्यापार से पता चलता जबकि अवैध रूप से कार्य हो रहे शराब व्यापार में कमीशन उसे मिलता है इसलिए चौकीदार थाना को सही सूचना नहीं देता, यदि थाना को पता भी चल जाता है तो थाना उस चौकीदार को बचाने का कोशिश करता है, आखिर ग्रामीण चौकीदार किस लिए क्यों जब ग्रामीण के हर क्रियाकलाप सही गलत का सूचना देना थाना तक पहुंचाना उसका कार्य है सीधा मतलब है यहां पर सब मिलकर आपस में कमीशन बढ़ते,
Posted inBihar