गुना = गरीबों को बेघर कराने की तैयारी करोड़ों की शासकीय जमीन को फर्जी दस्ताबेजों के आधार पर बेंचने की तैयारी गुना = थमने का नाम नही ले रहा भू माफियाओं द्वारा शासकीय जमीनों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचना। ऐसा ही एक मामला गुना शहर में स्तिथ नत्थुखेड़ी भार्गव कॉलोनी में देखने को मिल रहा है जहां कुछ भू माफियाओं द्वारा शासकीय जमीन को बेचने की तैयारी कर दी गई है और जमीन के कुछ हिस्से पर बाउंड्रीबॉल भी करा दी गई है। जबकी रहबासियों द्वारा उस जमीन का सर्बे नम्बर 886 बताया जा रहा है ओर काफी पुराने खसरे के आधार पर भी उस जमीन का सर्बे नम्बर 886 ही है लेकिन माफियाओं द्वारा उक्त जमीन को फर्जी तरीके से 884 सर्बे कर बेंचा जा रहा है। जबकी आज उक्त जमीन की कीमत करोड़ों रुपये है। बहीं हद तो तब हो गई जब माफियाओ द्वारा बहां 30-40 बर्षों से रह रहे लोगों को उक्त जमीन व दुकानों को खाली कराने को लेकर धमकाया जा रहा है। लेकिन उन गरीब बेसहारा लोगों की प्रशासन को कोई चिंता तक नही है। और तो ओर उक्त दुकानदारों की दुकान के ऊपर माफियाओं द्वारा दुकानों को तोड़ने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। आज इसी समस्या से परेशान लोग जहर की पुड़िया लेकर गुना नगर पालिका पहुंचे और नगर पालिका अधिकारी से मिल अपनी समस्या बताई। ओर उन्होंने कहा कि हम लोग पिछले 30-40 बर्षों से उस जमीन पर निबास कर अपनी आजीविका चला रहे हैं ओर अपने परीबार का भरण पोषड कर रहे हैं। अगर उस जमीन से हमे हटाया गया तो हम लोग अपने परीबार समेत जहर खा कर अपनी जान दे देंगे। जब हमने इस बात की जानकारी को लेकर नगर पालिका अधिकारी से बात करना चाही तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए बोल दिया कि हमने इसकी जानकारी तहसीलदार साहब को भेज दि है अब बही इसकी जांच करेंगे। ओर जो कुछ भी पूछना है उनसे ही पूछें। जबकी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस जमीन के मामले में गुना के कुछ दिग्गज लोग हें जो आजकल कई बड़े नेताओं के चहेते भी माने जातें है और बहीं उक्त जमीन को बेचने बाला एक व्यक्ति है और बहीं इन लोगों के साथ कुछ अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं जिनके तार कई बड़े बड़े नेताओं से जुड़े हुए हैं और कई बड़े नेताओं का हाथ इन जैसे माफियाओं के ऊपर भी रखा हुआ है। जिसके चलते ये भू माफिया बिना डरे किसी भी शासकीय जमीन पर कब्जा कर उस जमीन को बेंच दिया करते हैं।
Posted inMadhya Pradesh