घुवारा//जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत बमनोरा कलां में आज ग्राम पंचायत कार्यालय में राजस्व कोर्ट केम्प लगाया गया जिसमें तहसीलदार घुवारा एवं अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। राजस्व कोर्ट केम्प के माध्यम से 7 फौती नांमातरण 5 रजिस्ट्री नामांतरण मौके पर निपटाया गया साथ बीपीएल जैसे में हितलाभ लोगों को दिए गए है। आपको बता दे ग्राम पंचायत कार्यालय में सर्व प्रथम केम्प के दौरान माता सरस्वती के चित्र पर तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम ने पूजन कर केम्प का शुभारंभ किया इसके बाद मुख्यमंत्री के लाइव प्रोग्राम को लाडली बहना योजना को लेकर प्रसारित कार्यक्रम को दिखाया गया इसके बाद ग्राम सभा की बैठक के दौरान नशा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव रखा और साथ लोगों ने नशा मुक्त और नशा से दूर रहने के लिए शपथ ग्रहण की। इस राजस्व कोर्ट केम्प एवं ग्राम पंचायत बमनोरा कलां की बैठक में तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम,सतीष त्रिर्वेद्री बाबू जी बमनौरा हल्का पटवारी पंकज बाजपेई ग्राम पंचायत बमनोरा कलां की सरपंच गुलाब बाई लोधी,बृजलाल राय सचिव,मनमोहन लोधी सहायक सचिव,सरपंच प्रतिनिधि अंतराम यादव, पत्रकार टिन्कू गोस्वामी राजाराम साहू मुकेश यादव एवं बद्री यादव,बिक्की जैन,पूरन कुशवाहा के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे साथ सैकड़ो की संख्या में लाडली बहना योजना की पात्र महिलाएं मौजूद रही। केम्प का मुख्य उद्देश्य है जिस ग्राम पंचायत के राजस्व प्रकरण ज्यादा से समय से लंबित है उसी ग्राम में राजस्व कोर्ट केम्प लगाकर समस्याओं का निराकरण किये जाए और पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र भी सोंपे गए है इसके बाद तहसीलदार घुवारा के द्वारा चार पांच मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया है। आज इस राजस्व केम्प में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम ने बताया है सरकार द्वारा किसानों के गांव में जाकर केम्पों के माध्यम से निराकरण कराने के लिए जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में यह केम्पों के माध्यम से निराकरण किए जा रहे है।
Posted inMadhya Pradesh