वीवो-बालाघाट जिले की किरनापुर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मौदा में यहाँ के सरपंच मनमोहन वैद्य पर ,ग्राम पंचायत के कार्यो में मनमानी बरतने और अनियमितता बरतने के आरोप लग रहे है! ग्राम मौदा में परसराम पांचे के घर से पूषण के घर तक बिजली के खम्बो पर 10 स्ट्रीट लाइट लगाई गई है ,जिसका भुगतान 1 लाख 26 हजार वेंडर को ग्राम पंचायत से करना है ,जिसे लेकर अब यहाँ के ग्रामीण इसमें भरस्टाचार बता रहे है ,यही नही बल्कि बाजार टोला में सीसी रोड निर्माण में भी अनियमितता की बात सामने आ रही है ,ग्राम मौदा में सुखचंद के घर से राधेश्याम मारवाड़ी के घर तक 2 लाख 68 हजार की लागत से जो नाली निर्माण पीडब्लूडी की रोड से सटकर कराया गया है ,जिसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की कोई अनुमति नही ली गई है ,जब पीडब्ल्यूडी रोड चौड़ी करेगी तो यह नाली ध्वस्त हो जाएगी और शासन की राशि बर्बाद होगी ! मौदा सरपंच द्वारा जनपद के उपयंत्री एवं अधिकारियों से सेटिंग कर ,बिना पंचों की बैठक एवं ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित करवाये अपनी मनमर्जी से खुद ठेकेदार बनकर लाखो के कार्य करवाये जा रहे है ,ग्रामीण बताते है कि ,निर्माण कार्यो के लिए गांव से लगी देव नदी से बैलगाड़ी से रेत मंगवाई जाती है और बिल ट्रैक्टर के लगाए जाते है ,सीसी रोड तथा नाली निर्माण में मिक्सर मशीन नही लगवाई गई बल्कि मजदूरों से ही उक्त कार्य करवाया गया ,जिसमे भी भारी गड़बड़ी फर्जी बिल बाउचर लगाकर की गई है ! हालांकि इस मामले में मौदा सरपंच ने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए पहले सचिव से बात कर बिल बाउचर दिखाने और अपना बयान देने की बात कही है ! अब देखना है कि जनपद किरनापुर के अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है ! बालाघाट( मध्यप्रदेश)
Posted inMadhya Pradesh