देवसर – रेत,शराब,गांजा,ड्रग्स का अवैध कारोबार तो चालू है फिर बंद क्या है ? हाल ए जियावन थाना क्षेत्र

देवसर, सिंगरौली जिले में इन दिनों पुलिस अधीक्षक की ताबड़ तोड़ कार्यवाही से एक ओर जहां कुछ थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं जियावन थाना क्षेत्र में जैसे माफियायो के अच्छे दिन आ गए हों,आलम यह है कि रेत,शराब ,गांजा,तथा ड्रग्स सहित अन्य कई कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं,हलकी ये सभी कारोबार परदे के पीछे से चल रहे हैं चूंकि जियावन पुलिस कुछ महीनों से क्षेत्र को अपराध मुक्त का माहौल निर्मित कर रखी है ऐसे में सभी अवैध कारोबारों को परदे के पीछे से चलने का निर्देश दे दिए गए हैं,इधर कुछ कार्यवाहियां कर एक ओर जहां खूब वाहवाही लूटी गई वहीं चंद दिनों बाद सभी अवैध कार्यों को हरी झंडी दे दी गई ऐसे में इन दिनों तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं, मजौना में जमकर हो रहा रेत का अवैध कारोबार देवसर मुख्यालय से महज चार पांच किलो मीटर की दूरी पर स्थित मजौना गांव में रेत का अवैध कारोबार ना तो पूर्व में बंद था और ना ही इन दिनों बंद है,यहां अनवरत रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है,जानकारी के लिए बता दें कि ये वही क्षेत्र है जहां पिछले दिनो रेत के अवैध भंडारण पर खनिज तथा पुलिस की टीम ने छापामार कार्यवाही की थी हालाकी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई थी,फिलहाल इन दिनों भी धड़ल्ले से ये कारोबार चल रहा है कई बार स्थानीय लोग जियावन पुलिस को इसकी सूचना भी दिए लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया नशा का अवैध कारोबार चरम पर जियावन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों रेत के कारोबार पर तो कुछ दिनों के लिए चाबुक चलाया गया था लेकिन नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कोई प्रयास अभी तक नही किए गए,स्थित ये है कि जगह जगह तरह तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है,शासकीय शराब दुकान से जगह जगह शराब की पैकारी किए जाने का मामला कई बार सामने आ चुका है,बताते हैं कि एक बोलेरो वाहन से शाम ढलने के बाद जगह जगह शराब की खेप गांवों में पहुंचाई जाती है,सूत्र तो यह भी बताते हैं की शराब की पैकारी करने के लिए कई वाहन लगे हुए हैं,सभी ढाबों में भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंचा दी जाती है,साथ ही क्षेत्र के अन्य कई ठिकानों पर नियमित रूप से शराब उपलब्ध कराई जाती है,इस खेल का कई बार वीडियो भी वायरल हो चुका है,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,वहीं गांजा का अवैध कारोबार तो देवसर क्षेत्र में ऐसे चल रहा है जैसे सरकार ने अनुमति दे रखी हो,यह आरोप कड़वा जरूर है लेकिन सच है कि जियावन पुलिस कुछ महीनों से गांजा कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है,जबकि देवसर क्षेत्र गांजा कारोबार का गढ़ बन चुका है,इसके अलावा इन दिनों हेरोइन सहित अन्य कई नशीले पदार्थों का भी कारोबार कुछ महीनों से सुरु हो गया है,सूत्र बताते हैं कि ये सभी नशीले पदार्थ तमाम युवाओं को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले चुके हैं,बताते हैं कि ये ड्रग्स इतने खतरनाक होते हैं की जो इसके चंगुल में फंस गया फिर बाहर निकलना नामुमकिन रहता है,कुल मिलाकर समाज के लिए जहर साबित हो रहे इन नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं … फिर बंद क्या है ? जिस तरह से जियावन पुलिस यह माहौल निर्मित करने की कोशिश करने में लगी हुई है की क्षेत्र में सारे अवैध कारोबार बंद हो गए हैं,और आलम यह है कि लगभग सभी कारोबार चल रहे हैं ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि फिर बंद क्या है,हालाकी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व में कुछ रेत कारोबारियों पर कार्यवाही की गई थी,इसके अलावा देवसर बाजार की व्यवस्था सुदृढ़ करने के कदम उठाए गए थे,कुछ कोरेक्स बिक्री पर कार्यवाही हुई थी,ये सभी कार्यवाही करने के बाद बंद का माहौल निर्मित किया गया था लेकिन ज्यादा दिन तक इसका असर नहीं नजर आया इनका कहना है इस संबंध में कार्यवाहियां चल रही है आगे भी सतत निगरानी रखी जायेगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *