केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विश्व महासागर दिवस पर बक्सर के प्रसिद्ध गोकुल जलाशय के संरक्षण एवं आर्द्रभूमि की जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों को कराया गोकुल जलाशय का भ्रमण। – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइव यानी लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के मंत्र से स्कूली बच्चों को अवगत कराया गया। – इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें आद्रभूमि की सुरक्षा उसके संरक्षण को लेकर सभी को प्रेरित किया गया। – केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बीज का गोला बनाकर बांध के किनारे रोपण किया। —— जलाशय अमृत धरोहर इसे संरक्षित करना जीवन का संरक्षण है: अश्विनी चौबे – प्रधानमंत्री के मिशन लाइव को अपने जीवन में उतारने को सभी को किया प्रेरित बक्सर। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विश्व महासागर दिवस के अवसर पर ब्रह्मपुर विधानसभा के गोकुल जलाशय आर्द्रभूमि के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता के लिए दल्लूपुरा घाट का भ्रमण कराया। स्कूली बच्चों ने जलाशय संरक्षण को लेकर शपथ ली। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि जलाशय मानव जीवन के लिए अमृत धरोहर की तरह है। इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेवारी है। खासकर बच्चों में इसके प्रति जागरूकता अति आवश्यक है। जलाशय जीवन रेखा का आधार है। उसे हम सब जागरूक होकर संरक्षित करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिए गए मिशन लाइव यानी लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दैनिक कार्यों में जागरूक होकर छोटी-छोटी आदतों में सुधार लाकर पर्यावरण को संरक्षित करने में हम सभी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने जलाशय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि जीव जंतु सहित मानव जीवन के लिए जलाशय का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बीज का गोला बनाकर बांध किनारे रोपण किया। बारिश के दिनों में यह पौधे में तब्दील हो जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया।
Posted inBihar