उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों से कहां है कि किसी भी माफिया या आपराधिक छवि के व्यक्ति को किसी भी काम का ठेका नहीं मिलना चाहिए.उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में 11 से 13 जून तक होने वाले जी-20 की बैठक को लेकर जारी तैयारियों की भी समीक्षा की.योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ट्रैफिक सिस्टम मजबूत करने के निर्देश दिए और स्वच्छता की स्थिति पर चिंता जाहिर की .उन्होंने अधिकारियों से सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए.वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने जारी परयोजनाओं की जानकारी दी.उन्होंने सीएम योगी को बताया कि इस समय शहर में केंद्र और राज्य सरकार की 61 परियोजनाओं पर काम चल रहा है .इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 10305 करोड़ रुपए है.
Posted inuttarpradesh